सासनी 23 जनवरी । कस्बे के पथवारी मोहल्ला निवासी यतेंद्र शर्मा ने शुक्रवार को पराग डेयरी अस्थाई गोशाला में अपनी बेटी प्रियवंदा भट्ट के जन्मदिन पर भंडारे का आयोजन गौशाला, पराग डेयरी में किया। इस मौके पर गोशाला में गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाया गया। डीएम अतुल वत्स ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ये बहुत सुखद पल है कि पहली बार अपने निजी घर के कार्यक्रम को गोशाला में मनाया जा रहा है,नहीं तो लोग बड़े बड़े होटलों एवं रेस्ट्रोरेंट एवं फार्महाउस में मनाते है। यतेन्द्र शर्मा और स्वर्णलता ने अनूठी पहल की और इससे समाज के दूसरे लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। लोगों को अपनी सोच बदलकर यहां गोशाला स्थल पर आकर सामाजिक रूप से अपने विशेष दिन मनाएं। गाय हमारी मां है,वो किस प्रकार रह रही है इस ओर भी लोगों को अपना ध्यान आकर्षित करना चाहिए।मुख्यमंत्री योगी जी की सर्वोच्च प्राथमिकता में गोवंश संरक्षित करना देख रेख करना है और जो आज पहल हुई है उसके लिए जिला प्रशासन उनका अभिनंदन करता है। डीएम अतुल वत्स ने सभी से अपील की कि अपने पारिवारिक कार्यक्रम गोशाला में आकर मनाएं,जिससे गोवंशों की अच्छे से देख रेख हो सके। वत्स ने लोगों से ये भी कहा कि गोशाला स्थल पर यदि कार्यक्रम करते है तो मैं एवं पूरा जिला प्रशासन वहां जरूर आएगें। इस मौके पर सीडीओ प्रदीप दीक्षित ने बीडीओ को गोवंशों को लिए गुप्त दान भी दिया और समाज के लोगों से अपील की कि गौसरंक्षण में ज्यादा से ज्यादा सहयोग दें।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, एसडीएम सासनी नीरज शर्मा, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, पालिकाध्यक्ष श्वेता दिवाकर, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, पूर्व विधायक हरीशंकर माहौर, बीजेपी जिला मंत्री संध्या आर्य, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य, ज़िलाध्यक्ष संदीप शर्मा, सपा नेता महेन्द्र सौलंकी, डॉ जितेन्द्र सिंह सोलंकी, राकेश शर्मा, विकास शर्मा, निशित, विक्रम सिंह, शुभम उपाध्याय, स्वप्निल भारद्वाज, आशीष बंसल, ललित शर्मा, निशांत शर्मा आदि उपस्थित रहे।














