
हाथरस 23 जनवरी ।शहर के प्रमुख विद्वान कथावाचक आचार्य पं. उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी के पावन मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन मुरसान गेट स्थित पुष्पांजलि गेस्ट हाउस में शहर के प्रतिष्ठित राजगढ़िया ग्रुप के तत्वावधान में चल रहा है। भागवत कथा के दौरान साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य अपनी टीम के साथ कथा स्थल पर पहुँचे और आचार्य पं. उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी का सम्मान किया। इस अवसर पर ब्रज कला केंद्र की ओर से व्यास पीठासीन आचार्य पं. उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी को पीत वस्त्र उड़ाकर, माला पहनाकर तथा दाऊ बाबा रेवती मैया की छवि चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में बोलते हुए ब्रज कला केंद्र अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि भागवत कथा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को संस्कार, मर्यादा और भक्ति के सूत्र में बाँधने का माध्यम है। ऐसे आयोजन समाज की चेतना को जागृत करते हैं। कथा के दौरान प्रमुख विद्वान आचार्य पं. उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी ने राम जन्मोत्सव एवं कृष्ण जन्मोत्सव की लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन करते हुए कहा कि श्रीराम और श्रीकृष्ण का जीवन मानवता, कर्तव्य और प्रेम का आदर्श है, जिसे आत्मसात करना ही भागवत कथा का मूल उद्देश्य है। इस पावन आयोजन में यजमान के रूप में विमल राजगढ़िया एवं सुशीला देवी द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया, जिसे वक्ताओं ने अत्यंत पुण्यदायी एवं ईश्वर की विशेष कृपा से संपन्न होने वाला महा संकल्प बताया। व्यवस्थाओं में गोविंद राजगढ़िया, प्रदीप राजगढ़िया, बलराम अग्रवाल, राकेश सिंगरोदिया, चुन्नीलाल गुप्ता, सिंगल जी, पुनीत पोद्दार, गोविंद पोद्दार, दिलीप जी एवं श्याम चंदगोटिया सहित अनेक लोग सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। इस अवसर पर साहित्यिक संस्था एवं व्यापार मंडल की ओर से पं. अविनाश चंद पचौरी, हरिशंकर वर्मा, ठाकुर कन्हैया जी महाराज मंदिर के अध्यक्ष राजकुमार कोठीवाल, कोषाध्यक्ष देवा बोहरे, संरक्षक पवन पौरुष, कपिल नरूला, विष्णु कुमार, प्रशांत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी तथा सैकड़ों श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे।














