Hamara Hathras

Latest News

सादाबाद 22 जनवरी । क्षेत्र के ऊंचागांव में बसंत पंचमी पर आयोजित होने वाले वार्षिक कुश्ती दंगल और जिकड़ी भजन कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गई हैं। यह आयोजन गांव की 200 वर्ष पुरानी परंपरा का हिस्सा है और क्षेत्र में इसकी विशेष पहचान है। इसमें दूर-दूर से पहलवान और कलाकार भाग लेते हैं। दंगल एवं जिकड़ी भजन आयोजन समिति ने बताया कि कुश्ती दंगल का आयोजन वर्षों से लगातार किया जा रहा है। इस वर्ष 30 जनवरी को होने वाले दंगल में ब्रज क्षेत्र के साथ-साथ दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध पहलवान हिस्सा लेंगे। ये मुकाबले कुश्ती प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे।इसके अतिरिक्त, 24 जनवरी को जिकड़ी भजनों का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें कई प्रसिद्ध ग्रामीण मंडलियां और कलाकार भाग लेंगे। रातभर चलने वाला यह सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकगीतों और भजनों से भक्तिमय माहौल बनाएगा। दंगल आयोजन समिति के सदस्य सुंदर पाल सिंह, राजवीर सिंह आर्य, वीरेंद्र सिंह फौजी, ऋषिपाल सिंह, विजयपाल फौजी और उदयवीर सिंह दरोगा पहलवानों व कलाकारों से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि आयोजन को सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। गांव में इस आयोजन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है। आयोजकों के अनुसार, यह दंगल और जिकड़ी भजन कार्यक्रम खेल और संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ आपसी भाईचारे का भी प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page