
हाथरस 22 जनवरी । जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 22 जनवरी 2026 को ज्ञानदीप प्राइवेट आईटीआई, नगला उम्मेद, रूहेरी (हाथरस) में प्रातः 10 बजे से किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं एचआर द्वारा प्रतिभाग किया गया। इनमें टाटा स्ट्राइव स्किल डेवलपमेंट सेंटर अलीगढ़, पुखराज हेल्थ केयर प्रा.लि. मथुरा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस हाथरस, भारतीय जीवन बीमा निगम हाथरस, आदित्य बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस हाथरस, हाईवे रूप प्रेशन टेक्नोलॉजी प्रा. लि. सोहना (गुड़गांव, हरियाणा), चेकमेट इंडस्ट्रियल गार्ड प्रा.लि. नोएडा, ग्रो फास्ट फर्टिलाइजर लिमिटेड लखनऊ एवं वीपीएस एफएमसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी आगरा प्रमुख रूप से शामिल रहीं। रोजगार मेले के दौरान कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा कुल 367 बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया, जिसमें से 309 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर प्रदान किए गए। इसके साथ ही कुछ चयनित अभ्यर्थियों को मौके पर ही ऑफर लेटर भी प्रदान किए गए, जिससे अभ्यर्थियों में उत्साह देखने को मिला। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार के रोजगार मेलों के माध्यम से स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं तथा भविष्य में भी ऐसे रोजगार मेले आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को लाभ मिल सके।














