सादाबाद : एनएचएआई पर किसानों की फसल नष्ट करने का आरोप, भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सादाबाद 20 जनवरी । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया पर किसानों की खड़ी फसल नष्ट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में यूनियन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सड़क निर्माण कार्य के लिए किसानों की फसलें बिना पूरा मुआवजा दिए नष्ट की जा रही हैं। यूनियन के अनुसार, कुछ किसानों को दिसंबर में आंशिक मुआवजा मिला था, लेकिन कई किसान अभी भी मुआवजे से वंचित हैं। भारतीय किसान यूनियन ने यह भी बताया कि खंडौली-अलीगढ़ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना का प्रस्ताव मार्च 2024 में आया था। उस समय सभी किसानों को ब्याज सहित मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया था। हालांकि, यूनियन का आरोप है कि जिला प्रशासन द्वारा केवल 11 माह का ब्याज दिया जा रहा है, जो मनमाना है। किसान यूनियन ने प्रशासन से मांग की है कि किसानों को अपनी फसल पूरी तरह निकालने के लिए पर्याप्त समय दिया जाए और लंबित मुआवजे का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित किया जाए। इस मामले पर उपजिलाधिकारी मनीष चौधरी ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन द्वारा दिया गया ज्ञापन उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।

















