
हाथरस 20 जनवरी । पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत निजी घरेलू आवासों पर रूफटॉप सोलर पावर प्लांट की स्थापना, आयुष्मान कार्ड तथा फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त एमओआईसी को निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड से वंचित परिवारों एवं उनके सदस्यों की सूची तत्काल उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को वेंडर्स एवं बैंकर्स के साथ बैठक आयोजित करने तथा आम जनमानस से संपर्क कर उन्हें योजना के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी योजना से लाभान्वित हो सकें और शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की समय से पूर्ति हो सके। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर ऐसे इच्छुक व्यक्तियों को चिन्हित करने के निर्देश भी दिए, जो बिना ऋण के सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं। इसके अतिरिक्त जनपद हेतु चयनित कार्यदायी संस्था के प्रभारी को तहसीलवार एवं ब्लॉकवार अब तक स्थापित सोलर पैनलों की सूची तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट तहसीलवार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में जिलाधिकारी ने वंचित कृषकों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित करते हुए कार्य में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत सहायकों, राशन डीलरों के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग लेकर फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने तथा चिन्हित ग्राम पंचायतों में पूर्व सूचना देकर किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा। जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप कार्य सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान समस्त उप जिलाधिकारियों द्वारा पीएम सूर्य घर योजना, आयुष्मान कार्ड एवं फार्मर रजिस्ट्री की तहसीलवार एवं ब्लॉकवार लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, एलडीएम, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा समस्त एमओआईसी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

















