
हाथरस 20 जनवरी। नगर के प्रमुख बिटूमिन (तारकोल ) कारोबारी की आगरा रोड स्थित फार्म पर कल राज्य जीएसटी विभाग मथुरा की टीम ने सर्वे किया। वहीं कुछ दिनों पहले जीएसटी विभाग की ओर से व्यापारियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके कुछ दिनों बाद ही इस तरह की कार्रवाई के बाद व्यापारियों में आक्रोश है। कल दोपहर 2 बजे करीब आगरा रोड स्थित एवीएम पेट्रो के ऑफिस में राज्य जीएसटी विभाग मथुरा की विशेष अनुसंधान शाखा की टीम दाखिल हुई। स्टेट जीएसटी अधिकारियों ने हमारा हाथरस को बताया कि बिटूमिन एवं अन्य पेट्रोलियम उत्पादों की फार्म पर कार्यवाही की गई है। वहीं फर्म के मालिक ने बताया कि उनसे जो भी दस्तावेज मांगे गए, उन्होंने सभी दिखाएं। सभी जानकारियां अधिकारियों को दी गई और पूरा सहयोग किया गया। वहीं देर शाम तक चली इस कार्रवाई में सहायक आयुक्त एसआईबी अवधेश कुमार, एसी मोबाइल मथुरा गिरिजानंदन, एसी मोबाइल हाथरस समीर श्रीवास्तव, सीटीओ एसआईबी आदि मौजूद रहे। कुछ ही दिनों पहले अलीगढ़ रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में राज्य जीएसटी विभाग की ओर से व्यापारियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम के तीसरे ही दिन विभाग की इस कार्रवाई ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

















