
हाथरस 19 जनवरी । शहर के चावड़ गेट स्थित चामुंडा महारानी मंदिर पर वार्षिक उत्सव समारोह के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार आज रात्रि 9 बजे से अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया है। वहीं कल 20 जनवरी को शाम 5 बजे रामायण पाठ का समापन एवं हवन का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत 21 जनवरी, बुधवार को दोपहर 12 बजे से ब्राह्मण भोज एवं प्रसादी का भव्य आयोजन होगा। आयोजन समिति ने सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से कार्यक्रमों में सहभागिता कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

















