
हाथरस 19 जनवरी । वैश्विक बाजारों से मिल रहे मजबूत संकेतों और घरेलू मांग में उछाल के चलते भारतीय सर्राफा बाजार में आज ऐतिहासिक तेजी देखी गई। हाथरस के हाजिर बाजार में चांदी ने 3 लाख रुपए प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया है, जबकि सोना भी 1,48,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। नगर के प्रमुख सर्राफा व्यवसाई व आरके ज्वेलर्स के मालिक राजेश अग्रवाल के अनुसार चांदी की कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है। पिछले साल इसी दिन चांदी का भाव 19 जनवरी 2025 को लगभग 93,000 रूपये था। सोने की कीमतों में भी लगातार बढ़त जारी रही। सोने का भाव एक वर्ष पूर्व इसी दिन 19 जनवरी 2025 को सोने का भाव 92 हजार रूपये प्रति दस ग्राम था। पिछले एक साल में चांदी ने 3 गुना का फायदा दिया है। सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख से मिली तेजी को हवा।

















