
लखनऊ 19 जनवरी । यूपी के राजनीतिक गलियारों में इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है कि समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी और भाजपा नेत्री अर्पणा यादव से तलाक लेने का एलान किया है, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सार्वजनिक किया। पोस्ट में प्रतीक ने लिखा कि वे अर्पणा को जल्द से जल्द तलाक देंगे और उनका आरोप है कि अर्पणा ने उनके परिवार के रिश्ते खराब किए हैं तथा वह सिर्फ़ अपनी पहचान और प्रभाव बढ़ाना चाहती हैं; उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मानसिक स्थिति इस समय खराब है, लेकिन अर्पणा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हालांकि अर्पणा के भाई अमन बिष्ट ने दावा किया है कि प्रतीक का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है और हैकर ने यह पोस्ट की है, जिसकी शिकायत की जा रही है। यह जोड़ी 2011 में शादी के बंधन में बंधी थी और इससे पहले दोनों आठ साल तक दोस्त रहे थे, जबकि उनकी शादी को देश की चर्चित शादियों में से एक माना गया था जिसमें अनिल अंबानी और अमिताभ बच्चन जैसे सितारे भी शामिल हुए थे। अर्पणा बिष्ट यादव ने ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है और वर्तमान में वे यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं, वहीं प्रतीक यादव लीड्स यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुके हैं और वे व्यवसाय के साथ जिम भी चलाते हैं; दोनों की एक बेटी प्रथमा है। अर्पणा समाज सेवा के साथ शास्त्रीय संगीत में भी पारंगत हैं और लोक गायिका के रूप में भी सक्रिय हैं, साथ ही दोनों एनिमल लवर्स हैं और अक्सर पालतू जानवरों के साथ सोशल मीडिया पर दिखते हैं। इस अचानक सामने आए तलाक के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।

















