
हाथरस 19 जनवरी । हाथरस में सिकंद्राराऊ रोड पर पूर्वोत्तर रेलवे ट्रैक पर एक 21 वर्षीय युवक का शव मिला । पुलिस लाइन के सामने मिले इस शव की पहचान नगला अलगजी निवासी अंकित पुत्र आनंद के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। अंकित फरीदाबाद में प्राइवेट जॉब करता था और पिछले एक महीने से हाथरस आया हुआ था। परिजनों के अनुसार, अंकित की कल देर शाम घर में कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद वह घर से चला गया था। मृतक अविवाहित था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की जांच पड़ताल कर रही है।

















