Hamara Hathras

Latest News

सादाबाद 19 जनवरी । स्थानीय सादाबाद इंटर कॉलेज में सोमवार को एकमतेज फाउंडेशन द्वारा स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों के लिए पढ़ाई को अधिक रोचक, सरल और प्रभावी बनाना है, जिससे उन्हें विषयों को समझने में आसानी हो।शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में फाउंडेशन के संस्थापक ने संस्था के उद्देश्यों और शिक्षा व विद्यार्थी हितों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से छात्रों को आधुनिक तकनीक के साथ सीखने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने फाउंडेशन के पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार ने एकमतेज फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि होगी। मंच से वक्ताओं ने आज के दौर में डिजिटल शिक्षा को समय की मांग बताया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास के जरिए छात्र किताबों के साथ-साथ ऑडियो-वीडियो माध्यम से भी विषयों को समझ सकेंगे, जिससे उनकी रुचि बढ़ेगी और सीखने की गति तेज होगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार, शिक्षकगण मोह. इमरान, कपिल गुप्ता, धर्मवीर सिंह, मेवाराम, प्रदीप गौतम, कुसुंडा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र शर्मा, नौगांव कॉलेज के प्रधानाचार्य देवी शरण, एकम तेज संस्था के संस्थापक तेजवीर सिंह चौधरी, सलीम खान, रविंद्र सिंह, संरक्षक धर्मवीर सिंह, सलाहकार रामचरण सिंह योगी सिंह धर्मवीर सिंह चौधरी रणबीर सिंह, डॉक्टर दिलीप कुमार अमौरिया केशवदीप शेर एवं जिला पंचायत सदस्य ईशान चौधरी सहित फाउंडेशन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित और शिक्षा के क्षेत्र में मिलकर कार्य करने के संकल्प के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page