
हाथरस 19 जनवरी । गत दिनों वाराणसी के ऐतिहासिक मणिकर्णिका घाट स्थित मढ़ी को ध्वस्त किए जाने के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। धरना जिलाध्यक्ष विवेक उपाध्याय के नेतृत्व में किया गया, जहां कांग्रेस पदाधिकारियों ने ओसी कलेक्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने इस लापरवाहीपूर्ण व गैर-जिम्मेदार कार्रवाई की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच, दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई, मणिकर्णिका घाट स्थित मढ़ी का शीघ्र पुनर्निर्माण, माता अहिल्याबाई होल्कर जी की प्रतिमा की पुनः स्थापना तथा घाटों के सौंदर्यीकरण कार्य को काशी के सम्मानित धर्माचार्यों एवं काशीवासियों से विचार-विमर्श कराए जाने की मांग की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी मोहनगंज स्थित पार्टी कैंप कार्यालय पर एकत्रित हुए। वहां से तिरंगा झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए वाहनों से जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर धरना प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर ओसी कलेक्ट्रेट ने पहुंचकर ज्ञापन प्राप्त किया। धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विवेक उपाध्याय ने की तथा संचालन जिला प्रवक्ता डॉ. मुकेश चंद्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित ब्रह्मदेव शर्मा एवं किसान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अजीत गोस्वामी ने कहा कि यह स्थल न केवल माता अहिल्याबाई होल्कर जी की आस्था से जुड़ा हुआ है, बल्कि यहां स्थापित उनकी पवित्र एवं ऐतिहासिक प्रतिमा भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में दब गई, जो अत्यंत निंदनीय है।
वहीं एसआईआर मॉनिटरिंग कमेटी के जिला सदस्य अवधेश बक्शी एवं जिला कोषाध्यक्ष संजीव आंधीवाल ने कहा कि यह मढ़ी वर्ष 1791 में माता अहिल्याबाई होल्कर जी द्वारा निर्मित कराई गई थी, जिसका धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक महत्व अत्यंत महत्वपूर्ण है। भाजपा सरकार द्वारा किया गया यह कृत्य कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके विरोध में पार्टी लगातार संघर्षरत रहेगी। धरना प्रदर्शन में ठाकुर कपिल सिंह, रामकुमार सारस्वत, विनोद कुमार, जेपी पांडे, चित्रमल शर्मा, भगवान दास, रफीक अहमद, शाहिद कुरैशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

















