
हाथरस 19 जनवरी । आज पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह से उनके लखनऊ स्थित आवास/कार्यालय में भेंट कर प्राचीन शिव मंदिर ऐहन के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के लिए स्पेशल फंड स्वीकृत किए जाने का निवेदन किया गया। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख डंबर सिंह, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह सिसोदिया, महासचिव दिनेश शर्मा एडवोकेट, सचिव रामगोपाल दीक्षित एवं सत्यप्रकाश सिसोदिया ने संयुक्त रूप से मंत्री को ज्ञापन सौंपा। मंत्री जयवीर सिंह ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए प्राचीन शिव मंदिर ऐहन के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक धनराशि स्वीकृत किए जाने का पूर्ण आश्वासन दिया।
















