
मथुरा 19 जनवरी । राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, मथुरा के बीसीए पांचवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने आईटी क्षेत्र की जानी-मानी कम्पनी डुकैट (नोएडा) का शैक्षिक भ्रमण किया। अपने इंडस्ट्रियल विजिट में छात्र-छात्राओं ने व्यावहारिक अनुभव के साथ ही करियर मार्गदर्शन हासिल किया। शैक्षिक भ्रमण में विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी, डेटा साइंस और क्लाउड कम्प्यूटिंग जैसे महत्वपूर्ण आईटी डोमेन की व्यावहारिक जानकारी मिली। डुकैट कम्पनी के विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को आधुनिक सॉफ्टवेयर विकास प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देने के साथ ही उन्हें बताया कि ये टूल्स वास्तविक परियोजनाओं में किस प्रकार उपयोग में लाए जाते हैं। शैक्षिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं को यह समझने का भी अवसर मिला कि आईटी उद्योग में कार्य केवल कोडिंग तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें विश्लेषणात्मक सोच, समस्या-समाधान और टीमवर्क की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
इंडस्ट्रियल विजिट में लाइव डेमोस्ट्रेशन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने फेसियल रिकग्निशन और क्लाउड कम्प्यूटिंग जैसी उन्नत तकनीकों के व्यावहारिक अनुप्रयोगों को प्रत्यक्ष रूप से देखा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के अंतर्गत वित्त और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में एआई के उपयोग पर विस्तृत चर्चा की गई, जिससे विद्यार्थियों को यह समझ में आया कि ये तकनीकें किस प्रकार वास्तविक जीवन में प्रभावी समाधान प्रदान कर रही हैं। फेसियल रिकग्निशन सिस्टम के लाइव उदाहरणों ने विद्यार्थियों की जिज्ञासा को और बढ़ाया तथा तकनीकी अवधारणाओं को स्पष्ट रूप से समझने में सहायता की।
साइबर सिक्योरिटी सत्र के दौरान विद्यार्थियों को पेनिट्रेशन टेस्टिंग, क्रिप्टोग्राफिक तकनीकों, वास्तविक साइबर हमलों के उदाहरणों और साइबर सुरक्षा प्रमाण-पत्रों के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें यह बताया गया कि आज के डिजिटल युग में डेटा सुरक्षा कितनी महत्वपूर्ण है और आईटी पेशेवरों के लिए साइबर सुरक्षा कौशल क्यों अनिवार्य होते जा रहे हैं। इसके साथ ही डेटा साइंस और क्लाउड कम्प्यूटिंग के अंतर्गत डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड प्लेटफॉर्म्स और उनके व्यावसायिक उपयोगों पर भी प्रकाश डाला गया, जिससे विद्यार्थियों को आधुनिक आईटी करियर के व्यापक अवसरों की समझ प्राप्त हुई। इस शैक्षिक भ्रमण में इंटरएक्टिव सेशंस का भी आयोजन किया गया, जिसमें उद्योग विशेषज्ञों और विद्यार्थियों के बीच खुला संवाद हुआ। इन चर्चाओं में आईटी क्षेत्र में करियर के विभिन्न मार्गों, किसी विशेष तकनीकी क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए आवश्यक चरणों, कौशल विकास और रोजगार के अवसरों पर विस्तार से चर्चा की गई। विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछे और उन्हें व्यावहारिक, उद्योग-आधारित उत्तर प्राप्त हुए, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा और करियर को लेकर दृष्टिकोण और अधिक स्पष्ट हुआ। इस भ्रमण से विद्यार्थियों को आईटी उद्योग और उसके व्यावहारिक उपयोगों की बेहतर और गहरी समझ विकसित हुई।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल और प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने शैक्षिक भ्रमण को शिक्षा का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक और उद्योग-उन्मुख अनुभव मिलना बहुत जरूरी है। राजीव एकेडमी के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रमुख डॉ. विकास जैन ने डुकैट कम्पनी के पदाधिकारियों का समय, विशेषज्ञता और आतिथ्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को निरंतर सीखते रहने और उभरती हुई तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। यह इंडस्ट्रियल विजिट बीसीए विद्यार्थियों के लिए एक यादगार, ज्ञानवर्धक और करियर-उन्मुख अनुभव रहा।

















