
हाथरस 18 जनवरी । सादाबाद के नगला पदम में नामजदों ने एक घर में जाकर हमला कर दिया। सुनील कुमार ने आरोप लगाया है कि उसकी भाभी हरेंद्री और उसके साथी कालू, अक्की, कपिल, बृजेश, सुनिता और तीन-चार अज्ञात लोगों ने घर पर आकर लाठी, डंडों और लोहे की राड से हमला किया, जिसमें सुनील कुमार, उनकी मां प्रीती और पत्नी प्रियंका घायल हो गए। शिकायत पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

















