अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि श्री विपिन बिहारी जी गोयल (रेमण्ड वाले) का आकस्मिक निधन दिनांक 17 जनवरी 2026, दिन शनिवार को हो गया है। अतः उनकी उठावनी एवं श्रद्धांजलि सभा (महिला एवं पुरुष) दिनांक 19 जनवरी 2026 दिन सोमवार को अपरान्ह 3 बजे से सांय 4 बजे तक चावड़ गेट हाथरस स्थित टालीवाल धर्मशाला पर सम्पन्न होगी। हमारा हाथरस श्री विपिन बिहारी जी गोयल (रेमण्ड वाले) के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल परिवार
- श्रीमती शकुंतला देवी (धर्मपत्नी)
- मुकेश गोयल – मंजुला गोयल (पुत्र–पुत्रवधू)
- कार्तिकेयन गोयल – प्रतीक्षा गोयल (पौत्र–पौत्रवधू)
- क्रिशिव, अथर्व (प्रपौत्र)
- अरुण – सुमन गोयल, अशोक – अलका गोयल, रवि – श्वेता गोयल, मनोज – संगीता गोयल, प्रमोद – नीतू गोयल (भतीजे–भतीजेवधू)
- नीलम – अवधेश, ममता – राकेश, संजय बंसल (पुत्री–दामाद)
- कशिका – करन (प्रपोत्री–दामाद)
प्रतिष्ठान
- विपिन बिहारी मुकेश कुमार (रेमण्ड वाले)
- ब्राण्ड पैक
- न्यू वे क्लोथिंग एलएलपी
सम्पर्क सूत्र
9319724913, 9068365666

















