
हाथरस 17 जनवरी । थाना मुरसान पुलिस ने जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना पर की गई। पुलिस ने कस्बा मुरसान से ताजपुर जाने वाले रास्ते पर बरी के पेड़ के पास से जुआ खेलते हुए अभियुक्तों को रंगे हाथ पकड़ा, जिनके कब्जे से 15,640 रुपये नकद व 52 पत्तों की ताश की गड्डी बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनवीर, कृपाल सिंह, अतुल दीक्षित, कृष्ण, विकेश, राहुल एवं दिलशाद निवासीगण कस्बा व थाना मुरसान जनपद हाथरस शामिल हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मुरसान पर मु.अ.सं. 17/2026 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री वी.पी. गिरी मय टीम थाना मुरसान शामिल रही।















