
अलीगढ़ 16 जनवरी । मंगलायतन विश्वविद्यालय की प्लानिंग बोर्ड की बैठक कुलपति प्रो. पीके दशोरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं अधोसंरचना विकास से जुड़े महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें कई नए प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने कहा कि विश्वविद्यालय का लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ आधुनिक अधोसंरचना का विकास करना है, जिससे छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित विकास कार्य विश्वविद्यालय को शैक्षणिक उत्कृष्टता और सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ाएंगे। कुलसचिव ब्रिगेडियर डा. समरवीर सिंह ने पूर्व में हुई प्लानिंग बोर्ड बैठक की कार्रवाई की पुष्टि कराई तथा पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों पर की गई कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके साथ ही उन्होंने बैठक के समक्ष विभिन्न विकास कार्यों से संबंधित योजनाओं के बिंदुओं को क्रमवार रखा। एजेंडा के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में सड़क निर्माण, खेल अवसंरचना एवं विभिन्न छात्रावासों व शैक्षणिक भवनों के विस्तार, नए प्रशासनिक एवं अकादमिक भवनों के निर्माण तथा अन्य नवीनीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रस्तावित सभी परियोजनाएं चरणबद्ध ढंग से क्रियान्वित की जा रही हैं। इनके पूर्ण होने से विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण के साथ बुनियादी सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा। बैठक के अंत में अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. महेश कुमार, प्रो. आरके शर्मा, प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. किशन पाल सिंह, वित्त अधिकारी मनोज गुप्ता, डा. जितेंद्र यादव, जितेंद्र शर्मा, मनु सोनिक आदि उपस्थित थे।

















