
हाथरस 15 जनवरी । हाथरस में आयोजित हेल्थ प्रीमियर लीग के तहत पहले दिन तीन रोमांचक मैच खेले गए। टूर्नामेंट का आगाज सीएमओ डा राजीव रॉय एवं सीएमएस डॉ. सूर्य प्रकाश ने टॉस कराकर किया। पहला मैच सिकंदराराऊ क्रिकेट लायंस और विक्ट्री हंटर्स मुरसान के बीच खेला गया। सिकंदराराऊ क्रिकेट लायंस ने 14.2 ओवर में 156 रन बनाए। जवाब में विक्ट्री हंटर्स मुरसान केवल 99 रन ही बना सकी। सिकंदराराऊ के अंकुर 40 रन बनाकर मैन ऑफ़ द मैच रहे। दूसरे मैच में सीएमओ इलेवन स्टार ने आठ विकेट खोकर 156 रन बनाए। जवाब में सीएचसी सादाबाद की टीम 12.2 ओवर में 113 रन ही बना सकी। सीएमओ इलेवन स्टार के आकाश शर्मा 78 रन बनाकर मैन ऑफ़ द मैच रहे। वहीं तीसरे मैच में सहपऊ सुपर किंग्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए। जवाब में महो पेंथर्स ने 11.1 ओवर में 122 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया। राजकुमार शेखावत ने 32 गेंद में 64 रन बनाकर मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीता। इस अवसर पर आयोजक अजय भरद्वाज, दिव्यांश, सचिन उपाध्याय, डॉ. गोपाल, डॉ. अवधेश, डॉ. अनूप, डॉ. प्रेम पाल, संजीव, विश्वदीप, किशन, मनीष, रजत व सुनील सहित अन्य मौजूद रहे।
















