
सादाबाद 09 जनवरी । क्षेत्र के एक गांव में एक शिक्षिका पर छात्रा की बेरहमी से पिटाई का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि इस पिटाई के कारण छात्रा के कान का पर्दा फट गया, जिससे उसे ऑपरेशन की आवश्यकता है। पीड़ित छात्रा के पिता ने शिक्षिका और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
खंदौली थाना क्षेत्र के हरिशंकर निवासी मलूपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी 23 दिसंबर को कॉलेज गई थी। कॉलेज परिसर में राधिका की दो सहेलियों के बीच झगड़ा हो रहा था, जिसमें बेटी केवल मौके पर मौजूद थी। इसी दौरान शिक्षिका से बेटी की कहासुनी हो गई, जिसके बाद शिक्षिका ने बेटी की कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई कर दी। बेटी को धमकाया गया कि वह इस घटना के बारे में घर पर किसी को कुछ न बताए। घर लौटने पर बेटी ने परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद 29 दिसंबर को जब बेटी सुबह सोकर उठी तो उसके कान में तेज दर्द होने लगा। परिजन उसे कान के विशेषज्ञ डॉक्टर के पास ले गए। जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि बेटी के कान का पर्दा फट चुका है और ऑपरेशन की आवश्यकता पड़ेगी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि जब इस गंभीर स्थिति की जानकारी शिक्षिका और स्कूल प्रबंधन को दी गई, तो उन्होंने अभिभावक को धमकाया। पिता हरिशंकर ने अपनी तहरीर में छात्रा के साथ मारपीट करने वाली शिक्षिका के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले पर विद्यालय प्रबंधक शैलेश चौधरी ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि छात्रा ने घटना की तारीख 23 दिसंबर बताई है, जबकि कान में दर्द 29 दिसंबर को हुआ, जो समझ से परे है। चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि छात्रा के पिता ने उनसे रुपयों की मांग की थी और न देने पर रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में छात्रा की पिटाई का कोई मतलब नहीं है। प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार का कहना है की शिकायत मिल चुकी है चौकी इंचार्ज मामले की जांच करेंगे।




















