
हाथरस 05 जनवरी । कोतवाली हसायन क्षेत्र के एक गांव से 14 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी किशोरी शाम करीब छह बजे शौच के लिए घर से बाहर गई थी। इसी दौरान कन्नौज निवासी एक युवक, जो किशोरी के गांव में ही सैंट के प्लांट पर काम करता था, उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। काफी देर तक किशोरी के घर वापस न लौटने पर परिजनों ने तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि किशोरी की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।




















