
हाथरस 05 जनवरी । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांधी तिराहे का मामला सामने आया है, जहां बातचीत के बहाने बुलाकर एक युवक के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वसुंधरापुरम कॉलोनी निवासी विनोद कुमार सिंह पुत्र वीपी सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 31 दिसंबर की रात करीब 8:45 बजे अंकित शर्मा और ललित चौधरी निवासी चित्रगुप्तनगर, थाना हाथरस गेट ने उनके पुत्र हर्षित सैंगर के साथ गाली-गलौज की। इस घटना की जानकारी बेटे द्वारा घर आकर देने पर परिजनों ने ललित चौधरी के पिता मोहन सिंह से शिकायत की, जिन्होंने बेटे से माफी मंगवाने की बात कही। आरोप है कि एक जनवरी की सुबह करीब 11:30 बजे ललित चौधरी ने वीके ऑटोमोबाइल, गांधी पार्क अलीगढ़ रोड पर हर्षित को बातचीत के लिए बुलाया। वहां पहले से की गई योजना के तहत ललित के साथ उसके साथी सोनू चौधरी और वेदांत चौधरी निवासी गिजरौली तथा देव खंडेलवाल निवासी पुराना मिल, थाना कोतवाली नगर मौजूद थे। आरोप है कि इन लोगों ने हर्षित के साथ लात-घूंसों से मारपीट की। घटना के दौरान वहां मौजूद देव पौरुष निवासी नवल नगर ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। शोर सुनकर पीड़ित पिता मौके पर पहुंचे और बेटे को बचाया, जिसके बाद आरोपी भीड़ बढ़ती देख गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




















