
हाथरस 05 जनवरी । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने अपने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर अतिरिक्त दहेज की मांग और शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता वर्तमान में अपने मायके में रह रही है। महिला की तहरीर के आधार पर दहेज उत्पीड़न और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़िता के अनुसार उसकी शादी वर्ष 2023 में मथुरा क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। शादी में उसके पिता ने लगभग 10 लाख रुपये खर्च किए थे, जिसमें 5 लाख रुपये नगद, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य घरेलू सामान दिया गया था। इसके बावजूद ससुराल पक्ष शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नहीं हुआ और पति, ससुर, सास, देवर, ननद और ननदोई अतिरिक्त दहेज के रूप में एक लाख रुपये नकद और बुलेट बाइक की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ आए दिन मारपीट, गाली-गलौज की जाती रही और उसे भूखा-प्यासा रखकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसका देवर उस पर बुरी नीयत रखता था। एक रात करीब दस बजे जब वह अपने कमरे में आराम कर रही थी, तभी देवर कमरे में घुस आया और जबरन उसे पकड़ लिया। आरोप है कि उसने साड़ी उतारने की कोशिश करते हुए छेड़छाड़ की। किसी तरह खुद को बचाकर विवाहिता कमरे से बाहर निकल पाई। इस घटना की शिकायत जब उसने अपने पति से की तो पति ने उल्टा उसी के साथ मारपीट की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि बाद में ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया और उसके भाई को फोन कर धमकी दी गई कि बहन को ले जाएं, नहीं तो उसे जान से मार दिया जाएगा। पीड़िता का यह भी कहना है कि मायके आने के बाद भी ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




















