कासगंज 05 जनवरी । तहसील सदर कासगंज में वाईपास सड़क निर्माण कार्यदायी संस्था द्वारा ग्राम पंचायत कातौर के मुख्य मार्ग पर बना मुख्य गेट तोड़ दिए जाने से आसपास के कई गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार अवगत कराने के बावजूद कार्यदायी संस्था द्वारा इस समस्या को अनसुना किया जा रहा है।
ग्रामीणों की इस जायज मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्र भान सिंह कुशवाहा के आवाह्न पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राम गोपाल दीक्षित (हाथरस) के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तहसील समाधान दिवस, सदर कासगंज के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी कासगंज की अनुपस्थिति में यह ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को दिया गया, जिसमें ग्राम पंचायत कातौर में मुख्य गेट का पुनः निर्माण कराए जाने की मांग की गई। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य गेट टूटने से न केवल आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि गांव की सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। इस मौके पर राम गोपाल दीक्षित (हाथरस), समता वर्मा, चन्द्र भान सिंह कुशवाहा, विजय कुमार पुंढीर, रूपे लाला, पूरन सिंह पुंढीर, यतेन्द्र कुमार राघव सहित अनेक ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।




















