
लखनऊ 02 जनवरी । प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12वीं तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों को 5 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अनुरूप माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश के अधिकतर जिले इस समय शीतलहर की चपेट में हैं, और सोमवार से बृहस्पतिवार तक पहले ही 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की जा चुकी थी। शुक्रवार को कुछ माध्यमिक विद्यालय खुले थे, लेकिन तेज ठंडी हवाओं के चलते मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया कि आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यालय 5 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस आदेश के तहत माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव और बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने संबंधित विद्यालयों में छुट्टी के लिए निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थलों पर अलाव और कंबलों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए और सभी रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँ।



















