
झांसी 31 दिसंबर । सीबीआई ने झांसी में सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (CGST) की डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी समेत पांच लोगों को घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई, लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम ने मंगलवार को झांसी में प्रभा भंडारी और दो टैक्स अधीक्षकों को हार्डवेयर कारोबारी से 70 लाख रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोचा। इसके बाद एक अधिवक्ता और कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी में 90 लाख रुपये नकदी, चांदी के बार और सोने के जेवरात बरामद किए गए। सूत्रों के अनुसार, झांसी में प्रभा भंडारी, अधीक्षक अनिल तिवारी और अजय कुमार शर्मा ने जय दुर्गा हार्डवेयर के संचालक राजू मंगतानी से टैक्स मामले को रफा-दफा करने के लिए 1.50 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस घूसखोरी में अधिवक्ता नरेश कुमार गुप्ता की भी भूमिका सामने आई है। सीबीआई की टीम ने मंगलवार को कारोबारी द्वारा दोनों अधीक्षकों को घूस देते हुए उन्हें गिरफ्तार किया और उनके ठिकानों पर छापे मारे। छापेमारी के दौरान CGST अधीक्षकों के आवास से कई संपत्तियों के दस्तावेज, नकदी, चांदी के बार और बैंक लॉकर में रखी राशि बरामद की गई। डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी के दिल्ली में होने की सूचना मिलने के बाद सीबीआई अधिकारियों ने उनसे संपर्क साधा और झांसी आने को कहा। प्रभा भंडारी अब तक झांसी नहीं पहुंची हैं, लेकिन उनके वापस आने पर उनके ठिकानों की विस्तृत तलाशी ली जाएगी। आरोपियों को मेडिकल चेकअप के बाद ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जा रहा है।



















