Hamara Hathras

Latest News

मथुरा 30 दिसंबर । केडी विश्वविद्यालय के कांती देवी मेडिकल कॉलेज में करतल ध्वनि के बीच एमबीबीएस के 2020, 2021, 2022, 2023 तथा 2024 बैच के टॉपर छात्र-छात्राओं को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में 2023 बैच की छात्रा यशी अग्रवाल ने सात गोल्ड मेडल हासिल कर अपनी मेधा का परचम फहराया। सभी मेधावियों को बधाई देते हुए केडी विश्वविद्यालय के उप-कुलाधिपति मनोज अग्रवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर बच्चे को शिक्षा और संस्कार से जोड़ना है।कॉलेज परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में विभागाध्यक्ष महिला एवं प्रसूति डॉ. वीपी पांडेय, विभागाध्यक्ष मेडिसिन डॉ. मंजू पाण्डेय, विभागाध्यक्ष सामुदायिक चिकित्सा डॉ. अमनजोत कौर, डॉ. नाजिक अहमद वारसन आदि ने टॉपरों के साथ ही विभिन्न विषयों में विशेष योग्यता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया। एमबीबीएस 2020 के फाइनल प्रोफेशनल के पार्ट-द्वितीय की 2025 परीक्षा में रूबीना ने बाजी मारी। रूबीना को गोल्ड, मेहर पाराशर को सिल्वर तथा पूर्वा जैन को ब्रांज मेडल से सम्मानित किया गया। रूबीना ने स्त्री रोग विज्ञान में भी सबसे अधिक 76 फीसदी अंक हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल किया।

इसी तरह एमबीबीएस 2021 के थर्ड प्रोफेशनल की परीक्षा-2025 में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाली जान्वी वत्स को गोल्ड, चाहत सिंह को सिल्वर तथा रश्मी तोमर को ब्रांज मेडल तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। एमबीबीएस 2022 के द्वितीय प्रोफेशनल की 2024 की परीक्षा में अंश वत्स को गोल्ड, यश गोयल को सिल्वर तथा महक घई को ब्रांज मेडल मिला। इस अवसर पर देवांशी पडोले, तनीशा चौहान को पैथोलॉजी, अंश वत्स को फार्माकोलॉजी, देवांशी पडोले, यश गोयल, अंश वत्स, वैष्णवी तथा रजत कौशिक को माइक्रोबायलॉजी में विशेष योग्यता (75 फीसदी से अधिक अंक) हासिल करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। एमबीबीएस 2023 के प्रथम प्रोफेशनल परीक्षा-2024 में यशी अग्रवाल ने बाजी मारी। यशी अग्रवाल को गोल्ड, अंजली शर्मा को सिल्वर तथा संकल्प पांडेय को ब्रांज मेडल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एनाटॉमी के 19, फिजियोलॉजी के दो तथा बायोकेमेस्ट्री के छह छात्र-छात्राओं को विशेष योग्यता हासिल करने पर सम्मानित किया गया। एमबीबीएस 2023 के सेकेंड प्रोफेशनल परीक्षा-2025 में भी यशी अग्रवाल ने सर्वाधिक अंक हासिल कर अपनी मेधा का परचम फहराया। यशी अग्रवाल को गोल्ड, जतिन अग्रवाल को सिल्वर तथा राजीव सिंह अहादा को ब्रांज मेडल से सम्मानित किया गया। विषयवार परीक्षा परिणामों की बात करें तो पैथोलॉजी में 13, फार्माकोलॉजी में 17 तथा मायक्रोबायलॉजी में पांच छात्र-छात्राओं ने विशेष योग्यता हासिल की।

एमबीबीएस 2024 के प्रथम प्रोफेशनल परीक्षा-2025 में योजना की मेधा का परचम फहरा। योजना को 80.33 फीसदी अंक लाने पर गोल्ड, वेदिका शरद कुमार को सिल्वर तथा अलिजा अंजुम को ब्रांज मेडल से सम्मानित किया गया। विषयवार परीक्षा परिणामों में एनाटॉमी के छह, फिजियोलॉजी की शैली जैन तथा बायोकेमिस्ट्री में 16 छात्र-छात्राओं को विशेष योग्यता हासिल करने पर करतल ध्वनि के बीच सम्मानित किया गया।   कॉलेज के डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने अपने संदेश में कहा कि मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने से अन्य विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। डॉ. अशोका ने कहा कि मेडिकल एथिक्स पर आधारित मेडिकल पढ़ाई अब बहुआयामी होती जा रही है, ऐसी स्थिति में मेडिकल छात्र-छात्राओं का बहुमुखी प्रतिभाशाली होना बहुत जरूरी है। केडी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनेष लाहौरी, कुलसचिव डॉ. विकास कुमार अग्रवाल ने सभी मेधावियों को बधाई देते हुए भविष्य में और उच्च मानक स्थापित करने की शुभकामनाएं दीं। कुलपति डॉ. लाहौरी ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि अपना लक्ष्य बड़ा रखो क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page