
गोरखपुर 29 दिसंबर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा है कि सरकार हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान, ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम और जिले स्तर पर बड़ा स्टेडियम बनवाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है। इसके अलावा हर मंडल मुख्यालय पर स्पोर्ट्स कॉलेज भी बनाए जाएंगे। वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि बेलीपार में इंटरनेशनल स्टेडियम, रीजनल स्टेडियम का 63 करोड़ रुपये से नवोद्धार और स्पोर्ट्स कॉलेज में बेहतरीन स्टेडियम निर्माण कार्य जारी है। मेरठ में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का सत्र प्रारंभ हो चुका है और इसका विश्व स्तरीय निर्माण जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर महानगर की संस्थाओं के साथ बैठक में उन्हें एक-एक खेल को गोद लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके तहत कुछ सहयोग संस्थाएं करेंगी और कुछ सरकार। खेल के लिए उत्तम कोच रखे जाएंगे, जिससे बच्चों को बेहतर प्लेटफार्म मिल सके। उन्होंने आगामी योजना साझा करते हुए बताया कि अगली बार कामकाजी और रिटायर्ड लोगों के लिए भी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। वार्ड स्तर, उपनगरीय और नगर स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। बच्चों और छात्रों की प्रतियोगिताएं बालक-बालिका वर्ग में तीन स्तर (बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा) पर आयोजित होंगी।
सीएम योगी ने खेलकूद के महत्व को समझाते हुए कहा, “युवा खेलेगा तो देश खिलेगा।” उन्होंने पिछले 11 वर्षों में खेलकूद के क्षेत्र में हुए परिवर्तन का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत ने कबड्डी, हॉकी, बैडमिंटन और एथलेटिक्स में विश्व स्तर पर पहचान बनाई है। भीषण ठंड में भी खिलाड़ियों के उत्साह की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि विधायक खेल स्पर्धा 2025 में प्रत्यक्ष रूप से 1000 और अप्रत्यक्ष रूप से 10,000 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने कुश्ती (74 किग्रा) और कबड्डी प्रतियोगिताओं का फाइनल मुकाबला देखा और खिलाड़ियों को पुरस्कार, पदक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने खेलकूद के माध्यम से स्वस्थ शरीर और मानसिक विकास पर जोर दिया और कहा कि यह युवा शक्ति को मजबूत बनाने और देश को विकसित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।














