
मथुरा 29 दिसंबर । राजीव इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव अभिसिंचन में छात्र-छात्राओं ने अपनी नयनाभिराम प्रस्तुतियों से न केवल अतिथियों का दिल जीता बल्कि अपनी वैज्ञानिक चेतना, आध्यात्मिक मूल्यों तथा भारतीय संस्कृति में समाहित एकता की भावना की शानदार झलक भी दिखाई। राजीव इंटरनेशनल के 15वें वार्षिकोत्सव अभिसिंचन का शुभारम्भ श्रीगणेश वंदना तथा विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। वार्षिकोत्सव अभिसिंचन में छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों से पहले आरआईएस के चेयरमैन श्री मनोज अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर.के. ग्रुप अरुण अग्रवाल ने मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रणतपाल सिंह, कोसीकलां नगर पालिका के अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मथुरा पल्लवी अग्रवाल, एडीजे ब्रजेश कुमार, कमानडेंट होमगार्ड शैलेंद्र प्रताप सिंह आदि का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। प्राचार्या प्रिया मदान ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अतिथियों को राजीव इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा वर्षभर विभिन्न क्षेत्रों में अर्जित की गई उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी।
अतिथि स्वागत के बाद राजीव इंटरनेशनल स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपने मनमोहक नृत्य एवं संगीत के माध्यम से जहां राधारानी की जन्म लीला के दर्शन कराए वहीं सिंड्रेला एवं वैल्यू ऑफ फैमिली जैसी प्रस्तुतियों से सभी की वाहवाही लूटी। लगभग चार घंटे चले वार्षिकोत्सव अभिसिंचन में अभिभावकों और अतिथियों ने जहां दशानन, वीरभद्र, वराह अवतार जैसी वीर रस और रौद्र रस से परिपूर्ण शानदार प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लाइफ विदाउट स्क्रीन के माध्यम से जीवन के महत्व को भी समझा। आरआईएस के होनहार छात्र-छात्राओं ने विश्व विजेता महिला क्रिकेट टीम पर अपनी शानदार प्रस्तुति से जहां बीते लम्हे को ताजा किया वहीं जीवन के आधार स्तम्भ माता-पिता तथा शिक्षकों के अहम योगदान पर भी शानदार प्रस्तुति पेश की। बच्चों की प्रस्तुति एक सपना एक जुनून ने लक्ष्य के प्रति अग्रसर होना बताया तो फेस्टिवल्स ने अनेकता में एकता के दर्शन कराए। छात्र-छात्राओं ने उड़ान के माध्यम से मैडम क्यूरी के विज्ञान के क्षेत्र में योगदान को दर्शाया तो ऑपरेशन सिंदूर की प्रस्तुति से भारतीय सैनिकों के जज्बे को सलाम किया। अभिभावकों और अतिथियों ने छात्र-छात्राओं की नयनाभिराम प्रस्तुति चार युग की मुक्तकंठ से सराहना की। छात्र-छात्राओं ने इस शानदार प्रस्तुति के माध्यम से प्राचीन युगों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
राजीव इंटरनेशनल के 15वें वार्षिकोत्सव अभिसिंचन में केडी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनेष लाहौरी, उप-कुलपति डॉ. गौरव सिंह, कुलसचिव डॉ. विकास कुमार अग्रवाल तथा आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के सभी शैक्षिक संस्थानों के प्रमुख और प्राध्यापकों ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कुलपति डॉ. मनेष लाहौरी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी के कंधों पर देश के विकास का दारोमदार है। स्कूल में पढ़ने वाला प्रत्येक विद्यार्थी हीरे के समान होता है, अगर उसे सही तरीके से तराशा जाए तो वह कोहिनूर हीरा बन सकता है। डॉ. लाहौरी ने नैतिक मूल्यों और समसामयिक विषयों पर छात्र-छात्राओं की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम और सहपाठ्यक्रम में उपलब्धियां के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी और बच्चों के बीच नैतिक मूल्यों को विकसित करने में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका को निर्देशित किया। आभार आरआईएस की प्राचार्या प्रिया मदान ने माना।














