
लखनऊ 28 दिसंबर । प्रदेश में भीषण ठंड और घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और वहाँ से आ रही सर्द पछुआ हवाओं के कारण ठंड और बढ़ गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिनों तक इस गलन और कोहरे से राहत नहीं मिलेगी। रविवार को आगरा, प्रयागराज, कानपुर और सहारनपुर में दृश्यता लगभग शून्य रही। वहीं, फतेहपुर में 10 मीटर, मेरठ में 15 मीटर और हमीरपुर में 20 मीटर दृश्यता दर्ज की गई। मेरठ और इटावा में 6.7 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडी रात रही। वरिष्ठ वैज्ञानिक के अनुसार, अगले तीन दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कोहरे का प्रकोप रहेगा, जिसके बाद दिन में हल्की धूप और तापमान में मामूली बढ़ोतरी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। लोगों को सावधानी बरतने, गर्म कपड़े पहनने और सड़क या वाहन चलाते समय धुंध के कारण कम दृश्यता के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
शीत दिवस की चेतावनी
प्रयागराज, वाराणसी, भदोही, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अयोध्या और आसपास के इलाकों में शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है।
घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है।













