
मथुरा 19 दिसंबर । राजीव इंटरनेशनल स्कूल के होनहार छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा और कौशल की चमक अब अपने प्रदेश ही नहीं दूसरे प्रदेशों में भी बिखेर रहे हैं। हाल ही में पंचकुला (हरियाणा) में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में आर.आई.एस. के छात्रों कियांश जैन और मनिराज अग्रवाल ने अपनी कुशाग्रबुद्धि से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इन दोनों छात्रों को आयोजन समिति के पदाधिकारियों की तरफ से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्राचार्या प्रिया मदान ने बताया कि पंचकुला (हरियाणा) में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल-2025 में सहभागिता के लिए इंटरनेशनल साइंस ओलम्पियाड के माध्यम से देश-विदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। यह समूचे मथुरा जनपद और आगरा मण्डल के लिए गौरव की बात है कि इसमें आर.आई.एस. के छात्र कियांश जैन और मनिराज अग्रवाल को ही मौका मिला।
इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में मुख्य अतिथि डॉ. जितेंद्र सिंह (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री), हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ, इंडियन एस्ट्रोनॉट के शुभांशु शुक्ला, सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक बी.एस. सुब्रमण्यम आदि ने देश की भावी पीढ़ी से मिलकर उनसे अपने अनुभव साझा किए। इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में आर.आई.एस. के छात्रों कियांश जैन और मनिराज अग्रवाल ने देश-विदेश के वैज्ञानिकों एवं आईआईटी के प्रोफेसर्स से कई सवाल पूछ और उनके उत्तर पाकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। प्रश्नकाल में आर.आई.एस. के छात्र कियांश जैन ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह से पूछा कि रोबोटिक्स के बिजनेस को मार्केट में कैसे उतारा जा सकता है? विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने इस सवाल का विस्तार से जवाब दिया। इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में आर.आई.एस. के छात्रों ने वैज्ञानिकों से विज्ञान से संबंधित गहन मुद्दों पर भी चर्चा की। इन दोनों छात्रों ने बताया कि यह महोत्सव विज्ञान और नवाचार का अद्भुत संगम रहा। यहां उन्हें बहुत कुछ नया सीखने को मिला। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने होनहार कियांश जैन और मनिराज अग्रवाल को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि जनपद से केवल राजीव इंटरनेशनल स्कूल के दोनों छात्र चयनित हुए। उन्होंने दोनों छात्रों को लगन और मेहनत से पढ़ाई करने का आह्वान किया। राजीव इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने कहा कि कियांश और मनिराज का इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में प्रतिभाग करना बहुत बड़ी बात है। श्री अग्रवाल ने इन छात्रों की शानदार सफलता के लिए शिक्षक अनुराग शर्मा की भी प्रशंसा की। श्री अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां देश भर के युवा वैज्ञानिकों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है वहीं यह आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।












