
राजस्थान 18 दिसंबर । राजस्थान ड्रग कंट्रोल विभाग ने घटिया गुणवत्ता वाली पांच दवाइयों और एक कंपनी के सर्जिकल ग्लव्स की बिक्री पर रोक लगा दी है। विभाग की जांच में यह दवाइयां एलर्जी, शुगर, बीपी (Blood Pressure) और बैक्टीरियल इंफेक्शन के उपचार में उपयोग की जाने वाली पाई गई हैं। ड्रग कंट्रोलर अजय पाठक ने बताया कि घटिया गुणवत्ता पाई गई दवाइयों में से कुछ पहले ही सीज की जा चुकी हैं, जबकि अन्य दवाइयों के लिए कंपनियों को आदेश दिए गए हैं कि उन्हें जल्द से जल्द बाजार से रिकॉल किया जाए। प्रतिबंधित दवाइयों में हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित मैसर्स वाई. एल. फार्मा लिमिटेड की विनसेट-एल (लेवोसेटिरिज़िन डाइहाइड्रोक्लोराइड) और ऑफविन-200 (ओफ़्लॉक्सासिन) शामिल हैं। इसके अलावा, मैसर्स लाइफकेयर न्यूरो प्रोडक्ट लि. (धर्मपुर, हिमाचल प्रदेश) की डल्कोवॉग-0.3 एमजी (वोग्लीबॉस), मैसर्स मस्कॉन लाइफ साइंस प्रा. लि. (हरिद्वार, उत्तराखंड) की टेलपिन-ए (टेल्मिसर्टन और एम्लोडिपाइन) और मैसर्स एग्रोन रेमेडीज प्रा. लि. (काशीपुर, उत्तराखंड) की सेफिक्साइम ओरल सस्पेंशन भी शामिल हैं। वहीं, राजस्थान के धौलपुर स्थित मैसर्स Swear हेल्थकेयर प्रा. लि. के Swear सर्जिकल ग्लव्स भी गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरे।











