
प्रयागराज 18 दिसंबर । उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी जानकारी आई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश (UPMSP) ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल एग्जाम 2026 की तिथियां घोषित कर दी हैं। बोर्ड ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर नोटिस जारी कर दिया है, जिसमें राज्य के सभी मंडलों के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल दिया गया है। यूपी बोर्ड के नोटिस के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी। पहला चरण 24 जनवरी से 1 फरवरी 2026 (29 और 30 जनवरी को छोड़कर) तक होगा, जिसमें आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों के छात्र शामिल होंगे। दूसरा चरण 2 फरवरी से 9 फरवरी 2026 तक होगा, जिसमें अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मीरजापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडलों के छात्र प्रैक्टिकल एग्जाम देंगे। मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित की गई है। 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी 2026 से आयोजित होंगी। इस परीक्षा में दोनों कक्षाओं के मिलाकर लगभग 52 लाख से अधिक छात्र भाग लेंगे। हाई स्कूल में कुल 27,50,945 छात्र पंजीकृत हैं, जिनमें 14,38,683 छात्र और 13,12,263 छात्राएं शामिल हैं। वहीं, 12वीं कक्षा में कुल 24,79,352 छात्र पंजीकृत हैं, जिनमें 13,03,012 छात्र और 11,76,340 छात्राएं शामिल हैं। छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड उनके संबंधित स्कूलों में उपलब्ध कराए जाएंगे। छात्र अपने विद्यालय जाकर क्लास टीचर या प्रिंसिपल से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार, यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल और मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी हो चुका है, जिससे छात्रों और अभिभावकों को परीक्षा की तैयारी में आसानी होगी।












