Hamara Hathras

Latest News

मथुरा 17 दिसंबर । खेल समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन तथा  तन और मन को पूरी तरह से स्वस्थ रखने का सबसे अच्छा माध्यम हैं। खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां हमें तरोताजा रखती हैं। अच्छे जीवन के लिए शिक्षा के साथ स्वस्थ रहना भी बहुत जरूरी है लिहाजा सभी छात्र-छात्राएं प्रतिस्पर्धा में उतरें, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें तथा हार-जीत को खेलभावना से स्वीकार करें। यह सारगर्भित बातें के.डी. मेडिकल कॉलेज के एक्जोन-4.0 के शुभारम्भ अवसर पर डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने छात्र-छात्राओं को बताईं। एक्जोन-4.0 के शुभारम्भ अवसर पर सभी टीमों के खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट के माध्यम से अतिथियों का अभिनंदन किया। एक्जोन-4.0 का शुभारम्भ के.डी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंह, के.डी. विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. विकास अग्रवाल, उप-महाप्रबंधक मनोज गुप्ता आदि ने विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ. आर.के. अशोका ने सभी टीमों के कप्तानों और प्रतिभागियों को सद्भावना की सीख देते हुए कहा कि यदि हम खेलों का नियमित अभ्यास करें तो अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंह ने कहा कि पढ़ाई की कठिन चुनौतियों के बीच मेडिकल छात्र-छात्राओं का खेल और सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा में उतरना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से सद्भावपूर्ण माहौल में भाईचारे से खेलने का आह्वान किया। के.डी. विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. विकास अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्वस्थ रहने का अर्थ रोगरहित तन का होना ही नहीं बल्कि तनावमुक्त मन का होना भी है। उन्होंने कहा कि आनंदमय जीवन के लिए शरीर और मन दोनों का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है।

उप-महाप्रबंधक मनोज गुप्ता ने कहा कि एक्जोन ऐसा मंच है जिसमें आपकी रुचि और दक्षता दोनों का मूल्यांकन होता है। श्री गुप्ता ने सभी छात्र-छात्राओं से खेलभावना से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जीत और हार से बढ़कर खेलभावना होती है। एक्जोन-4.0 की आयोजन समन्वयक डॉ. गगनदीप कौर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, थ्रो बाल, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिन में खेल तथा शाम को सांस्कृतिक गतिविधियों में छात्र-छात्राएं अपना हुनर दिखा रहे हैं। डॉ. राहुल गोयल ने बताया कि एक्जोन-4.0 का समापन और पारितोषिक वितरण 20 दिसम्बर को किया जाएगा। स्पोर्ट्स अधिकारी डॉ. सोनू शर्मा, लोकेश शर्मा, लोकपाल सिंह, लक्ष्मी नारायण तथा राहुल सोलंकी आदि की देखरेख में चल रही विभिन्न खेल गतिविधियों में सभी दलों के छात्र-छात्राएं अपने शानदार खेल कौशल से अपनी-अपनी टीमों को ओवरआल चैम्पियन बनाने की जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page