
सुल्तानपुर 13 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को सुल्तानपुर जनपद के हलियापुर टोल प्लाजा पर तैनात कुछ कर्मचारियों की शर्मनाक हरकतों ने लोगों के लिए असुरक्षित बना दिया है। आरोप है कि टोल प्लाजा पर लगे हाई-टेक ट्रैफिक सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों का दुरुपयोग करते हुए कुछ कर्मचारियों ने वहां से गुजर रहे कपल्स के कार के अंदर निजी पलों के वीडियो रिकॉर्ड किए। बाद में इन वीडियो के जरिए पीड़ितों को ब्लैकमेल किया गया और रकम वसूली गई। जब इन अश्लील वीडियो के वायरल होने की बात सामने आई तो इलाके में हड़कंप मच गया। इस सनसनीखेज मामले का खुलासा 25 अक्टूबर को उस समय हुआ, जब आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे एक नवविवाहित कपल का कार के अंदर रोमांस करते हुए सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जांच में सामने आया कि पीड़ित कपल को वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल कर 32 हजार रुपये वसूले गए थे, इसके बावजूद वीडियो को वायरल कर दिया गया। पीड़ितों की शिकायत में ऐसे ही तीन मामलों का उल्लेख किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए 2 दिसंबर को इस पूरे प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शिकायत की गई। शिकायत में टोल प्लाजा कर्मचारियों पर निजता का उल्लंघन करने, ब्लैकमेलिंग और आपराधिक कृत्य में लिप्त होने के आरोप लगाए गए हैं। पत्र की जानकारी मिलने के बाद सुल्तानपुर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जाने की बात कही जा रही है। इस घटना ने एक्सप्रेसवे की सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी के उपयोग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि सुरक्षा के लिए लगाए गए कैमरों का इस तरह दुरुपयोग होना बेहद चिंताजनक है। अब पीड़ितों और आमजन की निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।














