
अलीगढ़ 12 दिसंबर । अलीगढ़ के बहुचर्चित बाइक शोरूम संचालक अभिषेक गुप्ता हत्याकांड में पुलिस ने पूजा शकुन और अशोक पांडेय सहित सभी चार मुख्य आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। इस समय सभी आरोपी जेल में बंद हैं। पूजा शकुन पर पांच, अशोक पांडेय पर सात, शूटर फजल पर एक और आसिफ पर चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं। घटना 26 सितंबर 2025 को हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के कस्बा कचौरा में हुई थी, जब अभिषेक गुप्ता अपने पिता और चचेरे भाई के साथ खेरेश्वर से गांव जाने के लिए बस में सवार थे। आरोप है कि महामंडलेश्वर व अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय और उनके पति महासभा के प्रवक्ता अशोक पांडेय ने व्यापारिक साझेदारी न होने की रंजिश में शूटरों को सुपारी देकर हत्या कराई। घटना के बाद पुलिस ने अशोक पांडेय को 28 सितंबर को जेल भेजा। पहला शूटर 1 अक्टूबर और दूसरा शूटर 3 अक्टूबर को जेल गए। पूजा शकुन को 11 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया। वारदात की 38वें दिन चार्जशीट दायर की गई, जिसमें 33 पेजों में कुल 28 गवाहों के बयान शामिल हैं। शूटरों की जमानत खारिज हो चुकी है और अदालत में आरोप तय होने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है।












