
लखनऊ 06 दिसंबर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में जहाँ भी बाबा साहेब की मूर्तियां हैं, वहां बाउंड्रीवाल और छत्र लगाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। सीएम ने यह भी घोषणा की कि अगले दो महीनों में चतुर्थ श्रेणी, संविदा और सफाई कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन की गारंटी दी जाएगी। इसके साथ ही अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ी जातियों के गरीबों को आवास, आयुष्मान कार्ड और अन्य कल्याणकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सीएम ने तुष्टिकरण की राजनीति पर भी तंज कसा और कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की शिक्षाओं का अपमान करने वाले दल देश और समाज के हित में नहीं सोच सकते। योगी ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बाबा साहेब की शिक्षाओं से प्रेरित अभियान चल रहा है, जिसमें न्याय, समता और बंधुता के सिद्धांतों को लागू किया जा रहा है। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण और महापौर सुषमा खर्कवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।














