Hamara Hathras

Latest News

लखनऊ 05 दिसंबर । लखनऊ में योगी सरकार प्रदेश के युवाओं को नशे की आगोश में धकेलने वाले अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) द्वारा प्रदेशभर में कोडीनयुक्त कफ सिरप और नॉरकोटिक्स श्रेणी की औषधियों के अवैध भंडारण, क्रय-विक्रय और वितरण पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इस विशेष अभियान के दौरान अब तक लाखों की अवैध औषधियां जब्त की गई हैं और 128 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जबकि आधा दर्जन से अधिक अवैध नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया गया। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण और छापेमारी की गई, संदिग्ध मेडिकल स्टोर्स पर कोडीनयुक्त सिरप और नॉरकोटिक औषधियों की बिक्री पर रोक लगाई गई और अवैध भंडारण की जांच जारी है। उन्होंने जनता से अपील की कि यदि किसी को नशे की दवाओं के अवैध भंडारण या बिक्री की सूचना हो तो व्हाट्सऐप नंबर 8756128434 पर इसकी जानकारी दी जा सकती है। अभियान के दौरान 28 जिलों में कुल 128 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें वाराणसी में 38, जौनपुर में 16, कानपुर नगर में 8, गाजीपुर में 6, लखीमपुर खीरी और लखनऊ में 4-4, जबकि अन्य जिलों में 52 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page