
अलीगढ़ 05 दिसंबर । मंगलायतन विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर (यूआईआईसी) द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को लघु विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने की व्यावहारिक प्रक्रिया से परिचित कराना और उन्हें उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करना था। वेबिनार में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना से जुड़े विभिन्न चरणों पर विस्तार से जानकारी दी गई, जिनमें कच्चे माल का चयन, कॉस्ट शीट निर्माण, आवश्यक मशीनरी एवं सेटअप, सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता और पात्रता मानदंड शामिल थे। विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया कि सही योजना और तकनीकी समझ के साथ विद्यार्थी प्रभावी ढंग से अपनी उत्पादन इकाइयां खड़ी कर सकते हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विनिर्माण प्रक्रिया को सरल बनाना और शैक्षणिक ज्ञान को वास्तविक उद्यम अवसरों से जोड़ना था, ताकि छात्र क्षेत्रीय और स्थानीय अर्थव्यवस्था में रोजगार सृजन की भूमिका निभा सकें। यूआईआईसी के मैनेजर डा. विपिन कुमार ने कहा कि यह वेबिनार मेक इन इंडिया और स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने की विश्वविद्यालय की रणनीतिक पहल का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत मैन्युफैक्चरिंग पर केंद्रित प्रशिक्षण से युवा तकनीकी एवं वित्तीय जानकारी हासिल कर अपने विचारों को सफल उत्पादन इकाइयों में परिवर्तित कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन डा. मोहम्मद ओसामा एजाज द्वारा किया गया।













