Hamara Hathras

Latest News

मथुरा 05 दिसंबर । राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट, मथुरा के एमबीए, बीबीए और बी.ईकॉम के छात्र-छात्राओं ने अपनी कुशाग्रबुद्धि और कौशल से प्रतिष्ठित बजाज जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड में उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर हासिल किया है। इन विद्यार्थियों ने अपनी लगन, तैयारी, संचार कौशल और व्यावसायिक समझ के बल पर साक्षात्कार प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार कर यह उपलब्धि हासिल की है। राजीव एकेडमी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि हाल ही में बजाज जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के कैम्पस ड्राइव में संस्थान के एमबीए, बीबीए और बी.ईकॉम के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इस कैम्पस ड्राइव में विद्यार्थियों ने विभिन्न चरणों (एप्टीट्यूड टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू) में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। चयन प्रक्रिया के दौरान कम्पनी प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों की विश्लेषण क्षमता, समस्या-समाधान कौशल, बिजनेस कम्युनिकेशन और जोखिम प्रबंधन की समझ की सराहना करते हुए पंकज कुमार (एम.बी.ए.), तमन्ना खान (एम.बी.ए.), आयशा हसन (बी.बी.ए.), लक्ष्मी शर्मा (बी.बी.ए.), मोनू शर्मा (बी.बी.ए.), सौरभ शर्मा (बी.बी.ए.), शांकी भदौरिया (बी.बी.ए.), अभिषेक शर्मा (बी.ईकॉम) तथा लोकेश शर्मा (बी.ईकॉम) को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

डॉ. विकास जैन का कहना है कि राजीव एकेडमी छात्र-छात्राओं को न केवल अकादमिक ज्ञान प्रदान करती है  बल्कि उन्हें उद्योग की अपेक्षाओं के अनुरूप तैयार करने के लिए निरंतर कार्य करती है। नियमित प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, औद्योगिक भ्रमण और करियर गाइडेंस सेशन विद्यार्थियों को वास्तविक कॉर्पोरेट दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्षम बनाते हैं। बजाज जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड  की जहां तक बात है यह  भारत की प्रमुख, विश्वसनीय और तेजी से विकसित हो रही निजी बीमा कम्पनियों में से एक है। यह बजाज फिनसर्व लिमिटेड की सहायक कम्पनी है, जो देश की सबसे बड़ी और विविधीकृत वित्तीय सेवा कम्पनियों में शामिल है। यह कम्पनी मोटर, स्वास्थ्य, गृह बीमा जैसे पारम्परिक क्षेत्रों के साथ-साथ पेट इंश्योरेंस, वेडिंग इंश्योरेंस, साइबर इंश्योरेंस, इवेंट प्रोटेक्शन और ग्रामीण बीमा जैसे क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करती है। 2001 में स्थापित यह कम्पनी आज भारत के लगभग 1500 शहरों और कस्बों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराती है। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, संकल्प और सही दिशा में किए गए प्रयासों का परिणाम है।

डॉ. भदौरिया ने कहा कि राजीव एकेडमी हमेशा अपने विद्यार्थियों को आधुनिक उद्योग आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने का प्रयास करती है। यह उपलब्धि न केवल चयनित विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, बल्कि यह दर्शाती है कि राजीव एकेडमी लगातार ऐसे सक्षम, प्रतिभाशाली प्रोफेशनल तैयार कर रही है, जो विभिन्न क्षेत्रों में अपने कौशल से सफलता प्राप्त कर रहे हैं। चयनित विद्यार्थियों ने कहा कि संस्थान में नियमित रूप से आयोजित मॉक इंटरव्यू, गेस्ट लेक्चर, इंडस्ट्री विज़िट और स्किल-डेवलपमेंट सत्रों से उन्हें तैयारी में मदद के साथ करियर को नई दिशा मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page