
अलीगढ़ 25 नवंबर । मंगलायतन विश्वविद्यालय के कला विभाग में फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। फ्रेशर्स पार्टी में रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया और नए विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। प्रतियोगिताओं में रणंजय सिंह को मिस्टर फ्रेशर्स, अंशिका को मिस फ्रेशर्स, गौरव को मिस्टर ईवनिंग तथा अन्नू को मिस ईवनिंग चुना गया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डा. नियति शर्मा और डा. मनीषा उपाध्याय शामिल रहीं। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश पांडे, डीएसडब्ल्यू डा. पूनम रानी, प्रो. अशोक उपाध्याय, डा. हृदयेश कुमार, डा. मोहम्मद फैजान, डा. सुजीत सिंह, डा. शगुफ्ता, एंजेला फातिमा, डा. अरबाब हुसैन, दीपिका, भावना सहित अन्य संकाय सदस्य व छात्र मौजूद रहे।










