
अलीगढ़ 24 नवम्बर । मंगलायतन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के प्रो. उमेश कुमार द्वारा बी.फार्म द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए तैयार की गई “टेक्स्ट बुक ऑफ फार्माकोग्नोसी” का विधिवत विमोचन किया गया। पुस्तक का विमोचन कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, आईक्यूएसी निदेशक प्रो. राजेश उपाध्याय, स्कूल ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी तथा डिपार्टमेंट ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य प्रो. फवाद खुर्शीद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कुलपति ने पुस्तक के लेखक को बधाई देते हुए कहा कि फार्मेसी समुदाय के लिए इस प्रकार की संदर्भ पुस्तकें अत्यंत उपयोगी हैं। यह विद्यार्थियों की अकादमिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगी। पुस्तक के लेखक ने बताया कि कई एलोपैथिक दवाओं के विभिन्न अंगों पर दुष्प्रभाव (ड्रग टॉक्सिसिटी) पाए जाते हैं, जिसके कारण लोग प्राकृतिक स्रोतों और औषधीय पौधों की ओर रुख कर रहे हैं। पुस्तक में पौधों से प्राप्त औषधियों तथा विषय से जुड़े आवश्यक और विशेष सामग्री को शामिल किया गया है, जो विद्यार्थियों की विषयगत समझ को सुदृढ़ करेगी।














