
अलीगढ़ 24 नवम्बर । मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा सोमवार को “फेक न्यूज चैलेंजेज फॉर प्रिंट मीडिया” विषय पर टॉक शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य फेक न्यूज के बढ़ते प्रसार, उसके प्रभाव तथा प्रिंट मीडिया के समक्ष उभर रही चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा करना था। कार्यक्रम में हिंदुस्तान अलीगढ़ के संपादक संजीव गौतम मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने पत्रकारिता जगत में फेक न्यूज के संकट, इसके स्रोतों और समाचारों के सत्यापन की आवश्यक प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्री गौतम ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म की तेजी के बावजूद प्रिंट मीडिया ने अपनी विश्वसनीयता को बनाए रखा है, जिसका श्रेय सटीक खबर चयन, फैक्ट-चेकिंग और पत्रकारों की नैतिक जिम्मेदारियों को जाता है। उन्होंने फेक न्यूज की पहचान और उसकी जांच करने वाले डिजिटल टूल्स व एप्स के उपयोग पर भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। विभागाध्यक्ष प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को पत्रकारिता की जटिलताओं से अवगत कराते हैं और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं। प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों ने फेक न्यूज व मीडिया से जुड़े सवाल पूछे, जिनका समाधान मुख्य अतिथि ने विस्तारपूर्वक किया। अंत में प्रो. दिनेश पांडेय ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। डा. मनीषा उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डा. विकास शर्मा, योगेश कौशिक, मयंक जैन, नीलकांत तिवारी, याशिका गुप्ता का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन छात्रा सोमी ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।














