Hamara Hathras

Latest News

नोएडा 24 नवम्बर । दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में चल रहे विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के दौरान लापरवाही बरतने पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर SIR कार्य में ढिलाई बरतने वाले 60 बीएलओ (BLO) और 7 सुपरवाइजरों के खिलाफ विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिले में 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने शुरुआत से ही सभी नियुक्त अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सूचना दर्ज करने, सत्यापन करने और रिपोर्ट अपडेट करने में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दादरी, नोएडा और जेवर क्षेत्रों में नियुक्त कुछ अधिकारियों ने इन निर्देशों का पालन नहीं किया। बार-बार आदेश और चेतावनी दिए जाने के बावजूद BLO और सुपरवाइजर अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक से नहीं कर रहे थे। इसके बाद प्रशासन ने कठोर रुख अपनाते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया। जिला प्रशासन का कहना है कि SIR अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए किसी भी प्रकार की उदासीनता या लापरवाही को स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी, ताकि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page