आगरा 21 नवंबर । शारदा वर्ल्ड स्कूल – अर्ली लर्निंग सेंटर में आज अरेबियन नाइट्स सेलिब्रेशन बड़े उत्साह और मनमोहक थीम के साथ आयोजित किया गया, जहाँ पूरा परिसर अलादीन की जादुई दुनिया में तब्दील होता नजर आया। अरब संस्कृति से प्रेरित आकर्षक सजावट, चमकदार लाइट्स और कल्पनाशील वातावरण ने बच्चों को एक अद्भुत अनुभव प्रदान किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अलादीन और जिनी की कहानी का रोचक एवं इंटरएक्टिव प्रस्तुतिकरण रहा, जिसमें बच्चों ने पात्रों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ते हुए रोमांच, साहस, मित्रता और मूल्यों का संदेश आत्मसात किया। गतिविधि को इस प्रकार तैयार किया गया था कि बच्चे खेल-खेल में विभिन्न कौशल सीख सकें—जैसे कल्पनाशक्ति, रचनात्मक सोच, नई संस्कृतियों की समझ, भावनात्मक जुड़ाव, भूमिका-अभिनय, आत्म-अभिव्यक्ति और सामाजिक व्यवहार। डायरेक्टर, डॉ. गरिमा यादव ने कहा कि बच्चों की सीख जिज्ञासा को प्रोत्साहित करने वाली होनी चाहिए ताकि वे दुनिया को नए दृष्टिकोण से देख सकें, और अरेबियन नाइट्स इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वहीं, को–फाउंडर प्रियंका गुप्ता ने कहा कि थीमैटिक और अनुभवात्मक गतिविधियाँ बच्चों के सीखने को आनंददायक और यादगार बनाती हैं। कार्यक्रम का समापन बच्चों के उल्लासपूर्ण नृत्य और संगीत के साथ हुआ, जिसने इस जादुई शाम को एक अविस्मरणीय स्मृति में बदल दिया।













