
अलीगढ़ 21 नवंबर । मंगलायतन विश्वविद्यालय के प्रबंधन एवं वाणिज्य संकाय में सीनियर विद्यार्थियों ने अपने जूनियर्स का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया। जिसमें मिस्टर फ्रेशर सिद्धार्थ देव और मिस फ्रेशर रिया सिंह, मिस्टर इवनिंग यादवेंद्र प्रताप व मिस इवनिंग चंचल को चुना गया। वहीं मिस्टर टैलेंटेड चाहल व मिस टैलेंट अंशिका सिंह रही। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डायरेक्टर एडमिशन प्रो. सौरभ कुमार व डीजीएम एडमिशन मयंक प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके की। प्रो. सिद्धार्थ जैन ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में किसी ने गीत गाकर अपनी प्रतिभा दिखाई तो किसी ने भाव नृत्य की प्रस्तुत दी। रैंप पर जूनियर्स ने वाॅक कर अपना परिचय दिया। कार्यक्रम संयोजक डा. नियति शर्मा, डा. उन्नति जादौन, डा. शालू अग्रवाल रही। संचालन प्रिंस उपाध्याय व भूमिका श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर प्रो. अंकुर अग्रवाल, डा. अरसलान अहमद, डा. विपिन कुमार, डा. सुजीत महापात्रा, डा. दीपिका बांदिल, राहुल शर्मा, रामानंद मिश्रा, राहुल देव, कार्तिक शर्मा आदि थे।














