
लखनऊ 18 नवम्बर । होमगार्ड स्वयंसेवक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्रदेशभर में होमगार्ड के 41,424 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन पंजीकरण मंगलवार से शुरू हो चुका है, जिसकी अंतिम तिथि 17 दिसंबर तय की गई है, जबकि शुल्क समायोजन 20 दिसंबर तक किया जा सकेगा। भर्ती में जिलावार रिक्त पदों के अनुसार चयन होगा, जिनमें 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। सामान्य, पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये, जबकि एससी-एसटी वर्ग के लिए 300 रुपये रखा गया है। दारोगा भर्ती की तर्ज पर इस भर्ती में भी ऑनलाइन आवेदन से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) अनिवार्य है। अब तक लगभग 1 लाख अभ्यर्थी अपना ओटीआर कर चुके हैं। एक अधिकारी के अनुसार, चयनित होमगार्ड स्वयंसेवकों को प्रतिदिन की ड्यूटी पर लगभग 930 रुपये मानदेय मिलता है। बोर्ड की वेबसाइट पर सभी जिलों के पदों का श्रेणीवार विवरण जारी कर दिया गया है, जिसमें कानपुर नगर में सबसे अधिक 1947, लखनऊ में 1371, आगरा में 1232, प्रयागराज में 1219, हरदोई में 1072 और वाराणसी में 1004 पद शामिल हैं, जबकि भदोही में सबसे कम 43 पद हैं। भर्ती से पहले किसी भी समय रिक्तियों की संख्या बदली जा सकती है।
पंजीकरण के दौरान यह आवश्यक है कि अभ्यर्थी उसी जिले का मूल निवासी हो, जहां के लिए वह आवेदन कर रहा है। शारीरिक व मानसिक रूप से अक्षम व्यक्ति, दिव्यांग, सरकारी/अर्द्धसरकारी सेवा में कार्यरत, निगम/निकाय से हटाए गए कर्मचारी तथा जिन पर आपराधिक मामला लंबित है, वे आवेदन के पात्र नहीं होंगे। इसी प्रकार, जिन पुरुषों की एक से अधिक पत्नी या जिन महिलाओं के एक से अधिक पति हैं, वे भी पंजीकरण नहीं करा सकेंगे। इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल (10वीं पास) अनिवार्य है।
भर्ती में विशेष योग्यता रखने वालों को अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे—एनसीसी व भारत स्काउट एंड गाइड प्रमाणपत्र पर 1 से 3 अंक, आपदा मित्र प्रशिक्षण पर 3 अंक, तथा वैध चार पहिया ड्राइविंग लाइसेंस पर 1 अंक अतिरिक्त मिलेगा। अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2025 को 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी-एसटी एवं ओबीसी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष, जबकि भूतपूर्व सैनिकों को सेवा अवधि घटाकर 3 वर्ष की छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया में 100 अंकों की ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा होगी, जिसमें 100 प्रश्न होंगे तथा समय 2 घंटे निर्धारित है। 25% से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों का पंजीकरण स्वतः निरस्त कर दिया जाएगा। इसके बाद अभिलेख सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षा और अंत में दौड़ परीक्षा आयोजित होगी। पुरुषों को 4.8 किमी दौड़ 28 मिनट में तथा महिलाओं को 2.4 किमी दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी। पंजीकरण के बाद कोई प्रतीक्षा सूची जारी नहीं होगी। यह भर्ती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सिपाही भर्ती की तर्ज पर पारदर्शी और तेज गति से पूरी की जाएगी।











