
हाथरस 18 नवम्बर। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मंत्री/मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उत्तर प्रदेश सरकार, श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने कहा कि सरकार का मूल लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि जिले में संचालित सभी विकास परियोजनाएँ समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण हों, ताकि लाभार्थियों को योजनाओं का सीधा और प्रभावी लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि प्रत्येक विभाग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ करे।
बैठक में जिले की सात शीर्ष प्राथमिकता वाली परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी अतुल वत्स ने मंत्री एवं समिति के सदस्यों को बिंदुवार जानकारी दी कि सिकंदराराऊ में बस स्टैंड निर्माण हेतु भूमि का चिन्हीकरण कर लिया गया है और भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए सासनी स्थित पराग डेयरी की भूमि का चयन कर लिया गया है, जिसका अंतर्विभागीय हस्तांतरण अपेक्षित है। सासनी-नानऊ मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य तेजी से प्रगति पर है। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में सौंदर्यीकरण, मरम्मत एवं निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही ऑडिटोरियम निर्माण, स्ट्रीट फूड जोन विकास और शहर में पार्किंग प्रबंधन व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के कार्यों की भी समीक्षा की गई। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि स्ट्रीट फूड जोन के लिए कमेटी गठित कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और इसे 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बैठक में अवगत कराया कि मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के लिए जिले में जागरूकता कार्यक्रम, रैली एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। महिला संबंधी मामलों में पुलिस द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इस पर मंत्री ने निर्देश दिए कि स्कूलों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर अधिक से अधिक बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने टीबी मुक्त अभियान की प्रगति साझा करते हुए बताया कि जिले में अब तक 3,95,162 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है, जिनमें से 3384 टीबी मरीज चिन्हित किए गए हैं और सभी का उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण डलिया सहित आवश्यक सहयोग प्रदान करने का प्रावधान है। इस पर मंत्री बेबी रानी मौर्य ने जनप्रतिनिधियों से पांच-पांच टीबी मरीज गोद लेने का आग्रह किया।
बैठक में सिकंदराराऊ में बने ट्रामा सेंटर के संचालन एवं व्यवस्थाओं की जानकारी भी साझा की गई। मंत्री ने सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ तेजी से आगे बढ़ाने तथा गुणवत्ता से समझौता न करते हुए समयसीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभारी मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। बैठक में सदर विधायक श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, सिराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि राजेश उर्फ गुड्डू, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रकाश चन्द्र, सीएमओ, डीपीआरओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।











