हाथरस 18 नवम्बर। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार तथा जिलाधिकारी के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने जनपद के कई संवेदनशील एवं संदिग्ध क्षेत्रों में दबिश देकर औचक निरीक्षण की कार्रवाई की। अभियान के दौरान थाना मुरसान क्षेत्र के कोटा, पट्टा चौराहा, थाना चन्दपा क्षेत्र के कपूरा, भूतपुरा, मोहनपुरा तथा थाना हाथरस गेट क्षेत्र के हतिसा और भगवन्तपुर में छापेमारी की गई। साथ ही इन क्षेत्रों में संचालित विभिन्न मदिरा दुकानों का मौके पर निरीक्षण किया गया और अनुज्ञापियों को निर्देशित किया गया कि वे आबकारी विभाग द्वारा संचालित सिटीजन ऐप की जानकारी दुकानों पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें।
इसके अतिरिक्त, अभियान दल ने शादी-मंडप, होटल तथा पार्टी हॉल संचालकों को इवेंट बार लाइसेंस लेने से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की और बिना लाइसेंस शराब परोसने पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी। कार्रवाई के दौरान आबकारी निरीक्षक हाथरस सदर क्षितिज कुमार अपने दल-बल के साथ मौजूद रहे। अभियान का उद्देश्य शराब की अवैध बिक्री पर नियंत्रण, लाइसेंस व्यवस्था को सुव्यवस्थित करना और जनजागरूकता बढ़ाना है।











